प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला जेल का किया निरीक्षण*

आईना न्यूज
By -
0
*प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला जेल का किया निरीक्षण*


*जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर हुआ आयोजित*
---- 
     प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छतरपुर रविन्दर सिंह द्वारा जिला जेल छतरपुर का निरीक्षण किया गया एवं साथ ही जेल में विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। जेल निरीक्षण के दौरान प्रधान न्यायाधीश द्वारा निरूद्ध बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही आवश्यक कानूनी जानकारी भी प्रदान की गई। साथ ही जेल प्रांगण में विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित कैदियों को अपने आचरण, कर्म को जेल के अंदर एवं बाहर जाने पर अच्छे रखने की बात कही। साथ ही उपस्थित कैदियों से उनकी समस्याएं जानी और उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से सुलझाने के निर्देश दिए गए। प्रधान न्यायाधीश ने कैदियों से उनके अधिवक्ताओं की
जानकारी ली और जिन अधिवक्ताओं के बकील नियुक्त नहीं है उन्हें नयी व्यवस्था के अनुसार लीगल एड डिफेंस कॉउसिंल से अधिवक्ता नियुक्त करने का आश्वासन भी दिया गया।
निरीक्षण के दौरान विष्णु प्रसाद सोलंकी सचिव एवं न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आधिकारी, दिलीप सिंह अधीक्षक जिला जेल छतरपुर, मनीष त्यागी सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*