- डॉक्टर सान्या टिकरिया की सड़क दुर्घटना में मृत्यु
छतरपुर के बड़े व्यापारी टिकरिया परिवार सोमवार की सुबह प्रयागराज कुंभ से घर लौट रहा था। छतरपुर शहर में ही महतो पेट्रोल पंप के पास उनका वाहन सड़क किनारे खडे ट्रक के पीछे टकरा गया। इस भीषण हादसे में वाहन को काटा गया। दुःखद कि इस दुर्घटना में 25 वर्षीय सान्या टिकरिया कि मौके पर ही मृत्यु हो गई। टिकरिया परिवार के आलोक उम्र 13 पिता राहुल, नेहा उम्र 35 पत्नी राहुल, सश्वत उम्र 20 पिता संदीप, राहुल उम्र 37 पुत्र कल्याण टिकरिया गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे झाँसी रेफर कर दिया गया है।