*थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राम मोरवा के पास फायर कर हत्या का प्रयास करने वाले मुख्य आरोपी सहित 2 को किया गिरफ्तार*
*सिटी कोतवाली टी आई अरविंद सिंह दांगी की कार्यवाही*
*मुख्य आरोपी पर्वत सिंह बुंदेला अवैध हथियार, अवैध शराब, मारपीट जैसे 7 अपराधों में लिप्त*
चार दिन पूर्व रात्रि में थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोरवा के पास बोलेरो वाहन से जा रहे फरियादी धर्मेंद्र सिंह का कार से रास्ता रोक कर जान से मारने की नीयत से फायर करने संबंधी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की हत्या के प्रयास सहित संबंधित धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर संभावित स्थानों में दबिश दी जा रही थी।
पुलिस टीम द्वारा जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले मुख्य आरोपी सहित दो आरोपी
1. मुख्य आरोपी पर्वत सिंह बुन्देला पिता अमान सिंह बुन्देला निवासी ग्राम मौरवा थाना कोतवाली छतरपुर
2. सुरेश रजक उर्फ कल्लू पिता रघुवर रजक निवासी ग्राम मोरवा थाना कोतवाली छतरपुर
को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा एवं प्रयुक्त वाहन ब्रीजा कार बरामद की गई, अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया गया, विवेचना कार्यवाही जारी है।
*उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, थाना प्रभारी ओरछा रोड उपनिरीक्षक दीपक यादव, उपनिरीक्षक राज कपूर सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक उमाशंकर शुक्ला ,प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र, आरक्षक नरेश सिंह परिहार, संदीप सिंह व पुलिस टीम की भूमिका रही*।