थाना सिविल लाइन पुलिस ने "न्याय पथ अभियान" के तहत 9 साल पुराने चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, अभियान में 555 से अधिक आरोपी गिरफ्तार
एसपी श्री अगम जैन के निर्देशन में कई वर्षों से लंबित आपराधिक मामलों के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाया जा रहा जिला स्तरीय "न्याय पथ अभियान"।
*न्याय पथ अभियान के तहत 25 वर्ष तक के पुराने हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण, बंधक, दुष्कर्म, चोरी, छेड़छाड़, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, विस्फोटक अधि. सहित 555 से अधिक प्रकरणों में 6 लाख रुपये से अधिक के फरार इनामी आरोपी किए गए गिरफ्तार, न्यायालय में लंबित अपराधों का किया जा रहा निराकरण।*
* थाना सिविल लाइन पुलिस ने वर्ष 2016 के चोरी के प्रकरण के फरार आरोपी जय हिंद राजा पिता गोविंद सिंह निवासी ग्राम बंधावर थाना गुलगंज हाल सी नट्स कॉलोनी छतरपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सतीश सिंह, उपनिरीक्षक किशोर पटेल एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।
"न्याय पथ अभियान" के तहत पूर्व में थाना नौगांव पुलिस द्वारा 25 वर्ष पुराने अपहरण, दुष्कर्म के प्रकरण के आरोपी, 17 वर्ष पुराने हत्या के प्रयास प्रकरण के आरोपी, थाना बमीठा पुलिस द्वारा 14 साल पुराने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के फरार आरोपी, मातगुवां पुलिस द्वारा 10 साल पुराने लूट एवं एनडीपीएस के आरोपी, जुझार नगर पुलिस द्वारा 25 वर्ष पुराने छेड़छाड़ तथा 3 वर्ष पुराने मारपीट अवैध हथियार के आरोपी, बिजावर पुलिस द्वारा 7 वर्ष पुराने चोरी के प्रकरण के आरोपी, थाना गौरिहार पुलिस द्वारा 17 वर्ष पुराने चोरी के आरोपी, थाना गढ़ी मलहरा पुलिस द्वारा 17 साल पुराने धोखाधड़ी प्रकरण के आरोपी तथा थाना ओरछा रोड पुलिस द्वारा 21 एवं 20 साल पुराने चोरी के प्रकरण के आरोपी सहित 555 से अधिक प्रकरणों के 6 लाख रुपये से अधिक के इनामी आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और लंबित मामलों के निपटारे के लिए पुलिस लगातार चला रही है अभियान