डीआईजी छतरपुर रेंज द्वारा आयोजित बैठक में लंबित अपराधों एवं मर्ग प्रकरणों की समीक्षा
आज पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री विजय कुमार खत्री द्वारा आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में छतरपुर जिले के लंबित अपराधों, मर्ग प्रकरणों, खात्मा ख़ारजी प्रकरण एवं महत्वपूर्ण प्रकरणों की समीक्षा की गई।
बैठक में लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एससी/एसटी अधिनियम से जुड़े प्रकरणों के त्वरित निराकरण पर विशेष बल दिया गया।
महिला संबंधी अपराधों की भी समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के त्वरित निकाल, दस्तयाबी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पष्ट निर्देश प्रदान किए गए।
पुलिस अधिकारियों को सभी लंबित मामलों में प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य पटेल जिले के सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।