थाना मातगुंवा पुलिस ने "न्याय पथ अभियान" के तहत 8 वर्ष पुराने हत्या, हत्या के प्रयास एवं लूट के प्रकरण का फरार आदतन अपराधी गिरफ्तार, अभियान में 655 से अधिक आरोपी गिरफ्तार
आदतन अपराधी आदेश खामरा जिला भोपाल, रायसेन, गुना, छतरपुर, भिंड, अशोक नगर तथा छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव, बेमेतरा जिले में हत्या हत्या का प्रयास लूट एवं चोरी जैसे एक दर्जन से अधिक गंभीर अपराधों में लिप्त
एसपी श्री अगम जैन के निर्देशन में कई वर्षों से लंबित आपराधिक मामलों के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाया जा रहा जिला स्तरीय "न्याय पथ अभियान"।
थाना मातगुवां क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2017 में फरियादी वसीम अहमद की रिपोर्ट ट्रक क्लीनर की हत्या, ड्राइवर की हत्या का प्रयास, लूट घटना पर अपराध दर्ज किया गया था। पूर्व में आरोपी तुकाराम निवासी महाराष्ट्र राज्य को गिरफ्तार किया गया था।
"न्याय पथ अभियान" के तहत थाना मातगुंवा के 8 वर्ष पुराने वर्ष 2017 के हत्या, हत्या का प्रयास एवं लूट के प्रकरण में फरार आदतन अपराधी आदेश खामरा पिता गुलाब चंद्र खामरा निवासी खिरिया मोहल्ला मंडीदीप जिला रायसेन को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है। उक्त अपराधी एक आदतन अपराधी है जो मध्य प्रदेश के जिला भोपाल, रायसेन, गुना, छतरपुर, भिंड, अशोक नगर तथा छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव बेमेतरा में हत्या हत्या का प्रयास लूट एवं चोरी जैसे एक दर्जन से अधिक गंभीर अपराधों में लिप्त है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बिजावर श्री अजय रिठौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मातगुंवा उप निरीक्षक अंकुर चौबे, प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिवारी, आरक्षक धर्मेंद्र पटेल एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।
"न्याय पथ अभियान" के तहत पूर्व में थाना नौगांव पुलिस द्वारा 25 वर्ष पुराने अपहरण, दुष्कर्म के प्रकरण के आरोपी, 17 वर्ष पुराने हत्या के प्रयास प्रकरण के आरोपी, थाना बमीठा पुलिस द्वारा 14 साल पुराने विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के फरार आरोपी, मातगुवां पुलिस द्वारा 10 साल पुराने लूट एवं एनडीपीएस के आरोपी, जुझार नगर पुलिस द्वारा 25 वर्ष पुराने छेड़छाड़ तथा 3 वर्ष पुराने मारपीट अवैध हथियार के आरोपी, बिजावर पुलिस द्वारा 7 वर्ष पुराने चोरी के प्रकरण के आरोपी, थाना गौरिहार पुलिस द्वारा 17 वर्ष पुराने चोरी के आरोपी, थाना गढ़ी मलहरा पुलिस द्वारा 17 साल पुराने धोखाधड़ी प्रकरण के आरोपी तथा थाना ओरछा रोड पुलिस द्वारा 21 एवं 20 साल पुराने चोरी के प्रकरण के आरोपी सहित 655 से अधिक प्रकरणों के साढ़े 7 लाख रुपये से अधिक के इनामी आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और लंबित मामलों के निपटारे के लिए पुलिस लगातार चला रही है अभियान।