आमजन के स्वास्थ्य के दृष्टिगत प्रशासन सख्त
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में एक बार फिर सोमवार को ग्राम गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा बिभाग छतरपुर के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा मे स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, होटलो और ढावो का सघन निरिक्षण करते हुए 25 से अधिक प्रतिष्ठान में पहुंचकर खाद्य पदार्थों की जांच की गई। साथ ही मौके पर मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों के 17 नमूने लिए जाकर इन्हें खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौबे और वंदना जैन उपस्थित रहीं। उक्त कार्यवाही निरंतर रूप से जारी रहेगी।