छतरपुर की ट्रैफिक पुलिस की यातायात पाठशाला में एमएलबी स्कूल की छात्राओं ने लिया हिस्सा

आईना न्यूज
By -
0
#छतरपुर की ट्रैफिक पुलिस की यातायात पाठशाला में एमएलबी स्कूल की छात्राओं ने लिया हिस्सा*




#SP अगम जैन के निर्देश पर चल रही ट्रैफिक पाठशाला में MLB स्कूल की विभिन्न कक्षाओं की 100 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया।
#छतरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी बृहस्पति साकेत ने छात्रों को ट्रैफिक नियम फॉलो करने के सही नियमों के बारे में जानकारी दी और उन्हें जाग़रुक किया।
छतरपुर एसपी गम जैन के निर्देशन में पिछले कई महीनो से स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को सही ट्रैफिक नियम सीखने और उसके प्रति जिम्मेदारी का बोध कराने हेतु ट्रैफिक पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ट्रैफिक प्रभारी बृहस्पति साकेत मुख्य भूमिका निभाते हुए बच्चों से रूबरू होते हैं और उन्हें कानून के अंतर्गत आने वाले ट्रैफिक नियम की जानकारी देते हैं इस पाठशाला का मुख्य उद्देश्य टीनएजर्स विद्यार्थियों  को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक बनाना और उनकी जिम्मेदारी का एहसास करना है ताकि भविष्य में उनके द्वारा कोई ऐसी गलती ना हो जिससे वह खुद भी पीड़ित हो अन्यथा उनकी गलती से किसी का एक्सीडेंट हो और सामने वाला कोई व्यक्ति पीड़ित हो। 

#छतरपुर ट्रैफिक पुलिस की इस पहल की पूरी जिले में काफी चर्चा है और बच्चों के अभिवाहक इससे काफी खुश हैं।
SP Chhatarpur 
PRO Jansampark Chattarpur 
Collector Office Chattarpur

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*