थाना कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पठापुर रोड में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या का प्रयास करने वाले ₹10000 के इनामी 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आईना न्यूज
By -
0
थाना कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पठापुर रोड में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या का प्रयास करने वाले ₹10000 के इनामी 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार


आरोपी भज्जू मारपीट जैसे 3, चंदू एवं चखना मारपीट जैसे 2, एवं हल्के मारपीट जैसे अपराध में पूर्व से लिप्त

थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पठापुर रोड में रात्रि के दौरान फरियादी के परिजन के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या के प्रयास संबंधी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का प्रयास सहित समुचित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया, घटना में सम्मिलित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर ₹10000 के इनाम की उद्घोषणा की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित स्थान में दबिश दी गई।
पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में सम्मिलित 6 आरोपी
1. मनीष कुशवाहा उर्फ चखना कुशवाहा पिता चतुर कुशवाहा
2. चंदू उर्फ चिंकुल उर्फ चंद्र प्रकाश कुशवाहा पिता हरदास कुशवाहा
3. भगवान दास उर्फ हल्के पिता बंदी कुशवाहा
4. रामप्रसाद उर्फ भज्जू कुशवाहा पिता बंदी कुशवाहा
5. पप्पू उर्फ हरदास कुशवाहा पिता बंदी कुशवाहा
6. पप्पू उर्फ हरदास कुशवाहा की पत्नी
सभी निवासी वार्ड क्रमांक 38 पठापुर रोड छतरपुर
को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त लाठी डंडे बरामद किए गए। आरोपी भज्जू मारपीट जैसे 3, चंदू एवं चखना मारपीट जैसे 2, एवं हल्के मारपीट जैसे अपराध में पूर्व से लिप्त हैं। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है, अन्य आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त त्वरित कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक दीपक यादव, उप निरीक्षक अतुल झा, उप निरीक्षक किशोर पटेल, उप निरीक्षक जितेंद्र सोनी, सहायक उप निरीक्षक गिरजेश राजा, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह, हरचरण, अरविंद शर्मा, हरदीन, मानसिंह, दाताराम, उमाकांत, आरक्षक संदीप, नरेश, जगभान, राकेश, अखंड प्रताप, दीप, कपेन्द्र कृष्णकांत एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*