"ऑपरेशन मुस्कान" अभियान के तहत थाना लवकुश नगर पुलिस ने 3 वर्ष पूर्व गुम हुई बालिका को तलाश कर किया दस्तयाब
वर्ष 2025 में 470 से अधिक बालक बालिका किए गए दस्तयाब
छतरपुर पुलिस द्वारा "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत गुम/अपहृत हुए बालक बालिकाओं एवं गुम हुए व्यक्तियों की तलाश कर दस्तयाबी की जाकर परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया जा रहा है। साथ ही अन्य राज्यों एवं जिलों के व्यक्ति, बालक, बालिकाएं एवं मानसिक विक्षिप्त, घायल जो गुम होकर छतरपुर जिले में मिलते हैं, संबंधित थाना पुलिस से संपर्क कर सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया जा रहा है। बाजार, धार्मिक स्थल सहित अन्य स्थानों से गुम हुए सैकड़ो शिशु, बालक, बालिकाएं एवं अन्य की दस्तयाबी की गई है। दिनांक 1 जनवरी 2025 से अभी तक(पंजीकृत) गुम हुए 470 से अधिक बालक बालिकाएं दस्तयाब की गई हैं।
थाना लवकुश नगर में वर्ष 2022 में गुम बालिका संबंधी रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस टीम द्वारा बालिका को तलाश कर दस्तयाब किया गया। विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय अंबे, चौकी प्रभारी पठा उप निरीक्षक श्याम बेन, आरक्षक कमल सिंह, रविंद्र राजपूत, पंकज यादव, मनोज प्रजापति, महिला आरक्षक गीता सिंह एवं पुलिस टीम की भूमिका रही