छतरपुर पुलिस द्वारा माह नवम्बर वर्ष 2025 में 5 आदतन अपराधियों को गुंडा सूची में किया गया सम्मिलित एवं 1 अपराधी के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही*

आईना न्यूज
By -
0
*छतरपुर पुलिस द्वारा माह नवम्बर वर्ष 2025 में 5 आदतन अपराधियों को गुंडा सूची में किया गया सम्मिलित एवं 1 अपराधी के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही*


छतरपुर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु निरंतर आदतन अपराधियों, निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाशों की निगरानी की जा रही है, समय-समय पर थानों में उपस्थित कर आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं। 
छतरपुर पुलिस द्वारा माह नवंबर वर्ष 2025 में विभिन्न थानों के 5 आदतन अपराधियों को गुंडा सूची में सम्मिलित किया गया है एवं थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत 1 आदतन अपराधी के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही की गई।

*गुंडा बदमाश*
1. थाना नौगांव अंतर्गत रवि यादव पिता पहलवान यादव निवासी ग्राम लुगासी
2. थाना नौगांव अंतर्गत तिलक यादव पिता बाबूलाल यादव निवासी ग्राम नैगुवां
3. थाना कोतवाली अंतर्गत पर्वत सिंह बुंदेला पिता अमान सिंह बुंदेला निवासी ग्राम मोराहा
4. थाना प्रकाश बमोरी अंतर्गत राकेश यादव पिता हल्के यादव निवासी प्रकाश बमोरी
5. थाना बाजना अंतर्गत राजेंद्र सिंह पिता साहब सिंह निवासी ग्राम कचारी
को गुंडा सूची में सम्मिलित किया गया।

*जिला बदर*
* थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत 9 अपराधों में लिप्त आरोपी नितिन और राजा पांडे पिता अरविंद पांडे निवासी ग्राम गढ़ा के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही की गई। प्रतिवेदन कार्यालय जिला दंडाधिकारी प्रस्तुत किया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*