*सराफा व्यापारियों से दुकान पर जाकर CSP अरुण सोनी, कोतवाली टीआई अरविन्द्र दांगी ने किया संवाद*
छतरपुर पुलिस द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण बाजारों में सतर्क निगरानी – सर्राफा व्यापारियों से किया जा रहा जनसंवाद, जारी गाइडलाइन का पालन करने हेतु की अपील*
शीत ऋतु में जन सामान्य का आवागमन कम होने के कारण अपराधिक तत्व अवसर तलाशते हैं। संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के नगरीय एवं ग्रामीण बाजारों में सतत निगरानी एवं पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिस टीमों द्वारा बाजार परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों पर आने-जाने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
आज जिले के सभी बाजारों में पुलिस टीमों ने पैदल भ्रमण कर सर्राफा व्यापारियों से जनसंवाद किया। दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, कार्यरत कारीगरों व कर्मचारियों की जानकारी ली तथा चरित्र सत्यापन कराने हेतु निर्देश दिए गए। व्यापारियों से आग्रह किया गया कि संदिग्ध व्यक्तियों, रेकी करने वालों या किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
*व्यापारियों हेतु सुरक्षा गाइडलाइन*
* सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच करें
* कैमरे सुचारू रूप से कार्यरत हों तथा रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए।
* कारीगरों/कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं
* नए कर्मचारी रखने से पहले पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं
* दुकानों में अलार्म सिस्टम व सुरक्षा ताले का उपयोग करें
* सुरक्षा उपकरणों को नियमित रूप से परीक्षण करें।
* दुकान खुलने और बंद होने के समय विशेष सावधानी रखें
* आसपास संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें।
* अपरिचित व्यक्तियों द्वारा बार-बार दुकान के आसपास भ्रमण या पूछताछ को गंभीरता से लें ऐसी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
* कैश व कीमतदार सामान को सुरक्षित स्थान पर रखें
* बड़ी राशि का लेनदेन रात में न करें।
* बाजार में आपसी समन्वय बनाए रखें
किसी भी संदिग्ध घटना की सूचना पुलिस एवं व्यापारी समूहों में तुरंत साझा करें।
आपात स्थिति में तुरंत डायल-112, छतरपुर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021 पर संपर्क करें। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।
पुलिस द्वारा प्राप्त समस्त जानकारी को क्षेत्रानुसार बीट पुस्तिका में दर्ज किया जा रहा है तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने हेतु निरंतर कार्रवाई जारी है।