थाना जुझारनगर अंतर्गत वैदेही बाबा मंदिर मेला में पुलिस ने गुम हुवे 5-5 वर्षीय दो बालक व 8 वर्षीय बालिका को परिजनों से मिलवाया
छतरपुर पुलिस द्वारा वैदेही बाबा मंदिर मेला परिसर एवं मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। पुलिस बल मेला स्थल पर तैनात एवं निरंतर भ्रमणशील है।
इसी दौरान पुलिस सहायता केंद्र पर पृथक पृथक समय पर दो 5-5 वर्षीय बालक एवं एक 8 वर्षीय बालिका के गुमने की सूचना प्राप्त हुई, मेला घूमने के दौरान वे अपने परिजनों से बिछड़ गए हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से केंद्र से अनाउंसमेंट करवाया गया। पुलिस टीम द्वारा मेला परिसर एवं क्षेत्र में भ्रमण कर तलाश किया गया।
*एक बालक भटकते हुए ग्राम खेरा कछार के कच्चे रास्ते में मिला, बालक रो रहा था महिला पुलिस अधिकारी द्वारा स्नेहपूर्वक संरक्षण में लेकर खिलौने, खान पान इत्यादि की व्यवस्था की गई।*
पुलिस की कार्यवाही से मात्र कुछ ही समय के भीतर तीनों बालक-बालिकाएं मिल गए, जिन्हें विधिवत परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया।
इस त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी जुझारनगर उप निरीक्षक राजेन्द्र जाटव, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक विनोद, महिला आरक्षक नेहा रघुवंशी एवं पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Home Department of Madhya Pradesh Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range PRO Jansampark Chattarpur #mppolice #chhatarpur