छतरपुर में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्यवाही,कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर SDM अखिल राठौर ने दल के साथ DPS स्कूल का किया निरीक्षण,विक्री के लिए रखी कॉपी किताबो के रूम को किया शील, ऊंचे दामों पर छात्रों को बेची जारही थी कॉपी किताबे,कलेक्टर के निर्देश पर जिले भर के प्राइवेट स्कूलों पर चल रही मनमानी के खिलाफ कार्यवाही,DPS स्कूल के नए एडमिशन, परिवहन,कॉपी किताबो के संबधं में की जांच,आगामी कार्यवाही के लिए कलेक्टर को दिया जाएगा प्रतिवेदन, इस दौरान SDM अखिल राठौर,तहसीलदार संदीप तिवारी,BEO किरण कौशिक,BRC श्री अग्निहोत्री जी,आरआई देवेंद्र पटैरिया,पटवारी वीरेंद्र शुक्ला रहे मौजूद,पन्ना रोड पर बना है शहर का नामचीन DPS स्कूल
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर कार्यवाही
By -
April 03, 2025
0
DPS स्कूल पर SDM अखिल राठौर दल बल के साथ पहुँचे,कॉपी किताबो के रूम को किया शील, ऊंचे दामों पर बेची जारही थी कॉपी किताब
