थाना लवकुशनगर पुलिस ने ग्राम चितहरी में गोली चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, प्रयुक्त अवैध कट्टा जप्त
विगत रात्रि थाना लवकुशनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चितहरी में विवाद की सूचना प्राप्त हुई, आकस्मिक पुलिस सेवा डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची। घायल पीड़ित व्यक्ति को चिकित्सीय सुविधा के साथ अस्पताल पहुंचाया गया। फरियादी पीड़ित कृष्ण कुमार राजपूत की पाइपलाइन को लेकर विवाद को लेकर कट्टे से गोली चलाकर घायल करने संबंधी रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की हत्या के प्रयास एवं आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी फरार हो गया था जिसकी तलाश हर संभावित स्थान में की जा रही थी।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अंदर उक्त घटना के आरोपी संजू श्रीवास पिता दशरथ श्रीवास निवासी ग्राम चितहरी थाना लवकुश नगर को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया, अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा जप्त किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्रवाई में एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लवकुशनगर निरीक्षक परसराम डाबर, सउनि.जेपी बागरी, सउनि. सोहन सैयाम, आर. सूरज शर्मा, आर. विमल, आर. शैलेन्द्र गर्ग, आर. रमाकांत, आर. उमेश, आर. मानवेन्द्र, आर. पंकज, आर. इंद्रेश एवं डायल 100 टीम, साईवर से आर.धर्मराज की अहम भूमिका रही।