होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया
होमगार्ड कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष ने ली परेड की सलामी
होमगार्ड कार्यालय छतरपुर में शनिवार को होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया उपस्थित रहीं। होमगार्ड परिसर में आयोजित भव्य परेड मार्च में नपा अध्यक्ष श्रीमती चौरसिया ने सलामी ली। परेड का नेतृत्व प्लाटून कमांडर श्री विनीत तिवारी ने किया। मार्चपास्ट में होमगार्ड के अलावा आपदा मित्र, सिविल डिफेंस तथा एसडीआरएफ के दल भी शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत परेड की सलामी एवं निरीक्षण के साथ हुई। इसके बाद होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर प्राप्त शुभकामना संदेशों का वाचन किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने आपदा प्रबंधन प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जहाँ आधुनिक रेस्क्यू उपकरणों एवं तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। समारोह में ग्लोरियस स्टार्स अकैडमी के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिनसे पूरा वातावरण देशप्रेम की भावनाओं से सराबोर हो उठा। इसी क्रम में एसडीआरएफ टीम ने आपदा प्रबंधन से जुड़े उपकरणों एवं तकनीकों का लाइव डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने बड़ी रुचि से देखा।होमगार्ड जवानों द्वारा रेस्क्यू एवं आपदा प्रबंधन में उपयोगी सामग्रियों की प्रदर्शनियाँ भी लगाई गईं। नपा अध्यक्ष ने सुरक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होमगार्ड एवं एसडीआरएफ जवानों के साथ आपदा मित्र श्री नीलेश तिवारी, श्री शिवम् मिश्रा तथा सिविल डिफेंस वालंटियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन राशि के चेक, प्रशस्ति पत्र एवं टी-शर्ट भी प्रदान की गईं। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री भूपेंद्र ठाकुर सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।