खजुराहो में 8 दिसंबर को मुख्यमंत्री करेंगे विभागीय समीक्षा एवं 9 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की कैबिनेट बैठक का आयोजन
कमिश्नर-आईजी ने कलेक्टर, एसपी के साथ आगामी कार्यक्रम के संबंध में किया निरीक्षण
सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश
9 दिसंबर को आम सभा (लाड़ली बहना सम्मेलन) का भी आयोजन
कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी, आईजी सागर रेंज हिमानी खन्ना, कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल, एसपी श्री अगम जैन ने खजुराहो महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में 8 एवं 9 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली विभागीय समीक्षा बैठक, मंत्रिपरिषद की कैबिनेट बैठक, लाड़ली बहना सम्मेलन के संबंध में शुक्रवार को स्थल निरीक्षण किया। साथ ही तैयारियों और व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही 9 दिसंबर 2025 को तहसील राजनगर के पास सत्ती की मड़िया परिसर में आम सभा लाड़ली बहना सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों के लिए कमिश्नर एवं आईजी ने स्थल का जायजा लिया और लॉ एंड ऑर्डर एवं सभी आवश्यक तैयारियां पुख्ता रखने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।