CSP अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी की कार्यवाही

आईना न्यूज
By -
0
CSP अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी की कार्यवाही




पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा हत्या एवं बलवा में सम्मिलित अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹8000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी।

कोतवाली पुलिस ने 10 साल पुराने हत्या एवं बलवा मामले में फरार 8000 का इनामी पकड़ा,आरोपी सुमरत सिंह को पकड़ा..

थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गंगायच में वर्ष 2010 में बलवा एवं हत्या संबंधी घटना पर थाना कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया था। पूर्व में प्रकरण में 7 आरोपियों- गोविंद सिंह, धर्मपाल सिंह, हरप्रताप सिंह, राजेश यादव, सुरेंद्र सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, हरपाल यादव की गिरफ्तारी की गई थी, प्रयुक्त अवैध हथियार बरामद किए गए थे।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा फरार इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों में दी जा रही थी।
पुलिस टीम द्वारा हत्या एवं बलवा की घटना में सम्मिलित ₹8000 का इनामी आरोपी सुमित सिंह पिता बहादुर सिंह बुंदेला निवासी ग्राम गंगायच हाल कुरेला थाना राजनगर को गिरफ्तार किया गया। विधिवत कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया। 

उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी उप निरीक्षक अजय सिंह शाक्य, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह, आरक्षक नरेंद्र, नरेश की भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*