➡️आगामी त्योहारों एवं आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यालय सहित जिले के समस्त थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित
➡️पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में आगामी त्योहारों एवं कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु मुख्यालय सहित जिले के सभी थाना एवं चौकी स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं।
▶️छतरपुर मुख्यालय स्थित पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल तथा जिले के विभिन्न थाना परिसरों में आयोजित बैठकों में पुलिस अधिकारियों ने धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं समिति सदस्यों से चर्चा की। इस दौरान आगामी कार्यक्रमों के समय, स्थान एवं स्वरूप संबंधी जानकारी एकत्र की गई तथा शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी से सहयोग का आग्रह किया गया।
▶️बैठक में समिति सदस्यों से यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं आवश्यक समन्वय संबंधी सुझाव प्राप्त किए गए। पुलिस द्वारा संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं।
▶️छतरपुर पुलिस ने अपील की है कि सभी नागरिक आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव बनाए रखें तथा पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, जिससे आगामी सभी पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सकें।
▶️सोशल मीडिया में यदि कोई आपत्तिजनक, भड़काऊ पोस्ट आती है तो प्रतिक्रिया न दें, पुलिस को सूचित करें, कोई भी शिकायत, सूचना एवं अपराधिक गतिविधियों संबंधी जानकारी पुलिस को साझा करें। छतरपुर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021, संबंधित थाने में संपर्क करें।