अवैध पिस्टल लिए घूम रहे युवक क़ो कोतवाली टी आई अरविन्द दांगी ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर दबोचा
➡️थाना कोतवाली पुलिस ने राजनगर रोड फोरलेन ओवर ब्रिज के पास से अवैध हथियार .32 पिस्टल एवं कारतूस सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
▶️छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है।
विगत दिनों में छतरपुर जिले में करीब 350 से अधिक आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें अवैध हथियार निर्माण फैक्टरियों में छापामार कार्यवाही भी है।
▶️थाना कोतवाली पुलिस को विगत दिवस राजनगर रोड फोरलेन ओवर ब्रिज के पास अवैध हथियार सहित संदिग्ध की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची घेराबंदी कर संदेही को रोका गया, तलाशी लेने पर .32 बोर अवैध पिस्तौल कारतूस कीमत करीब ₹25000 बरामद की गई।
▶️आरोपी मोहम्मद समर निजामी पिता मोहम्मद रफीक निवासी बड़ी कुंजरहटी छतरपुर को गिरफ्तार कर आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। अभियुक्त को न्यायालय पेश जेल भेजा गया।
अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है।
▶️उक्त कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, आरक्षक विकास खरे, नित्य प्रकाश पटेल एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।