कुड़ी धाम के बाबा रतिराम यादव के खिलाफ लगभग 10 गांव के लोगों ने एकत्रित होकर एसपी को सोपा ज्ञापन*

आईना न्यूज
By -
0
*कुड़ी धाम के बाबा रतिराम यादव के खिलाफ लगभग 10 गांव के लोगों ने एकत्रित होकर एसपी को सोपा ज्ञापन* 

*ईशानगर थाना क्षेत्र का मामला* 


कुड़ी धाम के बाबा रतिराम यादव के खिलाफ लगभग 10 गांव के लोगों ने एकत्रित होकर एसपी को सोपा ज्ञापन मामला छतरपुर जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां पर पन्नौठा ग्राम में कुड़ी धाम मंदिर है जिस पर रतिराम यादव महंत के रूप में नियुक्त था और नियुक्त होते हुए भी मंदिर में चोरी की जिसके बाद चोरी साबित होने पर रतिराम बाबा को जेल भी जाना पड़ा जिसके बाद अब पूरे गांव एवं सर्व समाज ने एकत्र होकर बाबा का बहिष्कार किया और कहा है कि बाबा के द्वारा अपने ही मंदिर में चोरी जैसा कृत्य किया गया है और अब बाबा लगातार लोगों से अभद्रता कर रहा है जिसके कारण ग्रामीणों  में काफी आक्रोश है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर का निर्माण शिशु खरे के द्वारा करवाया गया था परंतु अब मंदिर का महंत रतिराम यादव शिशु खरे को भी मंदिर के अंदर नहीं जाने देता और अभद्र भाषा का उपयोग करता है इसलिए आज हम सर्व समाज के लोगो ने रतिराम बाबा पर कार्यवाही को लेकर छतरपुर पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन सौंपा

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*