*पड़ोसी दम्पति ने बुजुर्ग महिला पर ईट और लोहे की राड से किया जानलेवा हमला*
*लहुलुहान बुजुर्ग महिला जिला अस्पताल मे भर्ती, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट*
*सिविल लाईन थाना क्षेत्र के नरसिंगगढ़पुरवा की घटना*
*छतरपुर* शहर के वार्ड क्र 21 नरसिंगगढ़पुरवा राजनंदिनी पुरम गेट के सामने रहने वाली पीड़िता कुसुम कुशवाहा पति घंसु कुशवाहा उम्र 60 साल ने जानकारी देते हुये बताया की बुधवार रात करीब 10:30 बजे मेरे पड़ोसी की नवनिर्मित दीवार की पट्टी अवारा बैलो ने गिरा दी जिस पर मेरे पड़ोसी जागेश्वर कुशवाहा और उसकी पत्नी विमला कुशवाहा ने मुझे गंदी गंदी गालियां देने लगे ज़ब मेने गालियां देने से मना किया तो दोनों ने मुझपर जानलेवा हमला कर बिमला कुशवाहा ने मुझे ईटे मारी जिससे मेरे नांक, मुंह और हाथ मे चोट आई और उसके बाद उसके पति जागेश्वर कुशवाहा ने लोहे की राड मारकर मेरा सिर फोड़ दिया जिससे मेरे सिर मे गंभीर चोट आई और चार टांके भी आये मेरे परिजन ज़ब घर आये तो लहूलुहान हालत मे मुझे सिविल लाईन थाने लेकर गए लेकिंन वहाँ पुलिस ने हमारी शिकायत नहीं लिखी और पुलिस ने ईलाज कराने जिला अस्पताल भेज दिया अब घायल बुजुर्ग महिला जिला अस्पताल मे भर्ती है और इलाज़रत है तब से लेकर अब तक कोई पुलिसकर्मी अस्पताल उसके ब्यान लेने नहीं आया घायल बुजुर्ग महिला ने पुलिस से रिपोर्ट लिखने और दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है
*सौरभ कुशवाहा (चेनल हेड)*
*आईना न्यूज़*
*(आपके साथ सच्चा आईना)*