डीसेंट इंग्लिश स्कूल में संपन्न हुआ 20 दिवसीय विशेष समर कैंप
डीसेंट इंग्लिश स्कूल में बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए समर कैंप का समापन किया गया इस समर कैंप में बच्चों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें बच्चों ने म्यूजिक,इंस्ट्रूमेंट, नृत्य, स्पोर्ट्स,स्केटिंग,क्रिकेट,आर्ट एंड क्राफ्ट,ड्राइंग,स्केचिंग,इंग्लिश स्पीकिंग अबाकस,वेदिक मैथ्स, योगा मेडिटेशन ,बॉक्सिंग रिंग और इससे जुड़े कई अन्य गतिविधियां को कुशलता पूर्वक सीखा, विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में कार्य कौशल को बढ़ाना तथा अन्य गतिविधियों में निपुणता लाना है।बच्चों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए पूल डे का भी आयोजन किया गया इसके अतिरिक्त अन्य शारीरिक व मानसिक गतिविधियां क्राफ्ट तथा मूवी टाइम का भी आयोजन किया गया। स्कूल के संचालक श्री अशोक दुबे , संचालिका श्रीमती मयूरी दुबे तथा प्रिंसिपल मिस्टर आरके जैन सर ने बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए उन्हें इस तरह की आयोजन से जुड़े रहने की प्रेरणा दी और उनका मार्गदर्शन किया।