*पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा कार्यालय परिसर में नन्हे पशु पक्षियों के लिए जल एवं आहार का प्रबंध कर लगाए गए सकोरे*
गर्मी से सिर्फ़ इंसान ही नहीं, बल्कि नन्हें-नन्हें पशु-पक्षी भी परेशान होते हैं। गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार नन्हे पशु एवं पक्षियों हेतु सभी कार्यालय, थाना, चौकी परिसर में जल एवं आहार की व्यवस्था करवाई जा रही है।
छतरपुर जिले में प्रतिवर्ष सभी पुलिस कार्यालय, थानों, चौकी सभी शाखाओं के परिसर में जल एवं आहार हेतु दाने का प्रबंध कर प्रथक प्रथक स्थान में सकोरे (मिट्टी के पात्र) लगाए जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता द्वारा कार्यालय के बल के साथ सकोरे (पात्र) का उपयोग कर पक्षियों के लिए पानी, भोजन और आश्रय का प्रबन्ध कर मानवता की एक छोटी-सी कोशिश की है जिससे गर्मी के कारण होने वाली पक्षियों को पर्याप्त मात्रा में राहत मिल सकती है।
इसी क्रम में जिले के समस्त पुलिस कार्यालय, रक्षित केंद्र, थाना, चौकी परिसर में आवश्यक प्रबंध कर सकोरे की व्यवस्था कर जल एवं आहार की व्यवस्था की जा रही है।
जिले के सभी नागरिकों से भी अपील है कि कृपया सभी नन्हे पशु पक्षियों को दाने एवं जल सहित सकोरे या अन्य पात्र का उपयोग कर प्रतिदिन दाना व जल रख कर उनकी जान बचाएं। अधिक से अधिक वृक्ष लगाए, पर्यावरण से जुड़ाव बनाकर रखें, हम भी पर्यावरण के अंग हैं।