बिजावर की बेटियों ने दिया जागरूकता और सशक्तिकरण का संदेश महिला दिवस पर एक दिवसीय चिंतन शिविर सम्पन्न

आईना न्यूज
By -
0







बिजावर// 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर "महिलाओं की दशा एवं दिशा" विषय पर एक एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवतियों ने खुलकर अपने विचार रखे और महिलाओं में जागृति लाने और उन्हें सशक्त बनाने हेतु आगामी कायक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की। यह आयोजन आम आदमी पार्टी की वार्ड पार्षद दिव्या अहिरवार और समाजसेवी किरण अहिरवार द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता अमित भटनागर विशेष रूप से उपस्थित रहे। चिंतन शिविर उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए दिव्या व किरण ने वताया कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना और समाज में उनके प्रति होने वाले भेदभाव को समाप्त करने के लिए जागरूकता फैलाना था।
इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई, इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा, कल्पना चावला और सावित्री बाई फुले जैसी महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने समाज में महिलाओं की स्थिति सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके साथ ही, युवा खिलाड़ी शीतल देवी का भी उल्लेख किया गया, जो खेल जगत में अपनी उपलब्धियों के कारण आज की पीढ़ी की महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं।

कार्यक्रम का मुख्य नारा था "नारी शक्ति जागेगी, सारी विपदा भागेगी!", जो महिलाओं को उनके अधिकारों और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करता है।

इस कार्यक्रम में मनजीत सिंह जी, रानी रैकवार जी, गया पटेल, सी. एल. रमन, पाना अहिरवार, रवि भारतीय, नम्रता चौरसिया, उर्मिला अनुरागी, सीता अनुरागी, रेशमा अहिरवार, ममता, पूनम, जसवंती, खुशी, कौशल, अनुज, रामस्वरूप, आजाद, संदीप और करण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बिजावर की इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार रखे, जिसमें महिलाओं के अधिकारों, उनकी शिक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज में उनके योगदान को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएँ हुईं। वक्ताओं ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन में महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों पर चर्चाएँ, प्रेरणादायक कहानियाँ और जागरूकता अभियान शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने आशा व्यक्त की कि यह चिंतन शिविर समाज में महिलाओं की भागीदारी और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*