छतरपुर। धार्मिक आयोजनों में भी चोर इस फिराक में रहते है कि कब मौका मिले और हाथ साफ कर दिया जाए। ऐसा ही एक मामला गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्राहा में देखने को मिला। कुर्राहा उर्स में कब्बाली सुनने गये युवक की चोरों ने बाईक चुरा ली। फरियादी ने घटना की शिकायत गढ़ीमलहरा थाना में दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार रानी तलैया छतरपुर निवासी मुहम्मद अकरम पिता मुहम्मद इसरार 28 फरवरी को ग्राम कुर्राहा उर्स में शामिल होने के लिए लाल कलर की डीलक्स मोटर साईकिल एमपी 16 एमआई 6682 से गया था। अकरम मोटर साईकिल को समारोह के बाहर रखकर कब्बाली सुनने लगा लगा एवं रात करीब 2.30 बजे जब बापिस आकर देखा तो मोटर साईकिल नदारत थी। अकरम ने मोटर साईकिल चोरी होने की शिकायत थाना गढ़ीमलहरा में दर्ज करायी। करीब 8 दिन बीत जाने के बाद भी पीडि़त की मोटर साईकिल बरामद नहीं हुयी।