ब्रेकिंग बड़ी खबर**डॉक्टर ओज दोसाज के कारनामे पर सख्त कलेक्टर

आईना न्यूज
By -
0








 छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने डॉक्टर ओज दोसाज और उनके मल्टी स्पेशलिटी निजी अस्पताल के विरुद्ध जांच के आदेश सिविल सर्जन डॉक्टर जी एल अहिरवार को दिए हैं साथ ही इस पूरे मामले में संदिग्ध व्यक्ति राघवेंद्र खरे की भी जांच के आदेश दिए जा रहे हैं। 

डॉक्टर ओज दोसाज पर जिला अस्पताल में भर्ती गरीब बुजुर्ग व्यक्ति पैर के ऑपरेशन के एवज में दलाल राघवेंद्र खरे के माध्यम से 20000 ₹ लेने और आगे का इलाज प्राइवेट तौर पर खुद के अस्पताल में रूपया लेकर किए जाने के आरोप लगे थे जिसकी जांच के आदेश कलेक्टर ने दिए हैं। 

*डॉक्टर ओज दोसाज और उनके दलाल कर्मचारी कोल्ड नोटिस इशू किया जा रहा है, मामले में जांच सिद्ध पर FIR तक की नौबत आ सकती है*

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*