*छतरपुर।* छतरपुर के ई रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सोने चांदी की जेबरात एवं पैसों से भरे बैग को सिविल लाइन थाने में जमा कराया और उसके मालिक को सुपुर्द किया है।
जानकारी के अनुसार पिपट बम्होरी की रहने वाली अनीता पत्नी रामदास अहिरवार का बैग छतरपुर के चौबे तिराहे पर ई-रिक्शा में छूट गया, जिसके बाद महिला काफी परेशान हो गई,लेकिन ई रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बैग को सिविल लाइन थाने में दिया और सिविल लाइन थाना पुलिस की मदद से खोया हुआ बैग उसके मालिक को सुपुर्द किया गया है। महिला का बैग मिलते ही महिला ने ई रिक्शा चालक भरत रैकवार एवं सिविल लाइन पुलिस का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।