मंगलवार को कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम श्री मिलिंद नागदेवे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती विशा माधवानी, एसडीएम श्री अखिल राठौर एवं विभागीय जिलाधिकारी उपस्थित रहे। और व्हीसी के माध्यम से जिले के अनुभागों के एसडीएम एवं तहसीलदार, सीईओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी जुडे़ रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त 79 आवेदनों के निराकरण में गंभीरता बरतें और प्राथमिकता से निराकरण करें। जनसुनवाई में ग्राम पतरा बिजावर की निवासी श्रीमती मीना अहिरवार अपने पुत्र कृष अहिरवार के उपचार संबंधी आवेदन लेकर उपस्थित हुई। आवेदन पर तत्काल सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने बच्चे के बेहतर उपचार के सीएमएचओ को निर्देश दिए। साथ ही तत्काल रूप से जरूरी उपचार दिलाया गया। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायती आवेदनों का परीक्षण करते हुये संबंधित विभाग को आवेदन निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में शिक्षा, राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य, खाद्य, आदिम जाति, श्रम, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुए।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Sagar Commissioner
Collector Office Chattarpur
#जनसुनवाई
#chhatarpur