पुलिस अधीक्षक छतरपुर ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनाम किया उद्घोषित
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर इनाम की उद्घोषणा की जा रही है। फरार इनामी वांछित अपराधियों, स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया जा रहा है।
* थाना कोतवाली के दुष्कर्म पोक्सो एक्ट के प्रकरण में आरोपी कौशल कुशवाहा निवासी सबनीगर मोहल्ला की गिरफ्तारी हेतु ₹8000
* थाना बड़ा मलहरा शासकीय कार्य में बाधा प्रकरण के आरोपी आशुतोष पाठक निवासी बड़ा मलहरा की गिरफ्तारी हेतु ₹8000
* थाना सिविल लाइन के दुष्कर्म के प्रकरण के आरोपी महेंद्र दुबे निवासी चौबे कॉलोनी छतरपुर की गिरफ्तारी हेतु ₹5000
* थाना गढ़ी मलहरा अंतर्गत धोखाधड़ी के प्रकरण के आरोपी वकील यादव पिता राम सेवक यादव निवासी ग्राम महेवा थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु ₹5000
* थाना नौगांव अंतर्गत चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी कादिर खान पिता लल्लू खान निवासी ग्राम दीदवारा थाना महोबकंठ जिला महोबा की गिरफ्तारी हेतु ₹5000
* थाना बिजावर के धोखाधड़ी के प्रकरण के आरोपी चतुर्भुज प्यासी एवं जगदीश प्यासी निवासी ग्राम राईपुरा थाना किशनगढ़ जिला छतरपुर की गिरफ्तारी हेतु ₹3000
के इनाम की उद्घोषणा की गई है।
अभी हाल में
* थाना कोतवाली अंतर्गत हत्या के प्रकरण के ₹10000 के इनामी आरोपी जयप्रकाश उर्फ पुलाव कुशवाहा एवं चतुर उर्फ बुद्धू कुशवाहा सहित 8 की गिरफ्तारी
* थाना ईशानगर अंतर्गत हत्या के प्रकरण में ₹10000 के इनामी आरोपी कौशलेंद्र सिंह निवासी ग्राम देरी
* थाना राजनगर अंतर्गत हत्या के प्रकरण के ₹10000 की इनामी आरोपी सत्यम राजा, बहादुर सिंह, ध्रुव उर्फ गोल्डी सहित सम्मिलित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी
* थाना गौरिहार अंतर्गत हत्या के प्रकरण का ₹10000 का इनामी आरोपी कल्लू शुक्ला पिता गणेश बाबू शुक्ला निवासी गहबरा
* थाना भगवा अंतर्गत अवैध वसूली, बलवा प्रकरण के ₹8000 के इनामी आरोपी इंद्र सिंह घोषी निवासी बंधा
* थाना जुझार नगर अंतर्गत हत्या के प्रकरण के ₹7000 के इनामी आरोपी विनोद सिंह सहित 4 आरोपी
को गिरफ्तार किया गया है।