ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव की बड़ी कार्यवाही
"नशा मुक्ति अभियान" के तहत नौगांव रोड पर सुमति अकादमी के पास 90 लीटर शराब सहित आल्टो K10 कार आरोपी गिरफ्तार आरोपी राहुल राय के विरुद्ध आबकारी, सड़क दुर्घटना के 3 अपराध पूर्व से दर्ज थाना ओरछा रोड पुलिस को विगत दिवस दोपहर क्षेत्र भ्रमण के दौरान कार से अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम नौगांव रोड पर पहुंची, तेज गति से नौगांव तरफ से एक कार निकली जिसका पीछा कर सुमति अकादमी के पास रूकवाई गई, तलाशी लेने पर कार में अवैध शराब पाई गई। अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब 10 पेटी मात्रा करीब 90 लीटर एवं आल्टो K10 कार कीमत करीब साढ़े 5 लाख रुपए जप्त कर आरोपी राहुल राय पिता जमुना प्रसाद राय निवासी ग्राम अचट्ट थाना नौगांव के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी राहुल राय के विरुद्ध आबकारी, सड़क दुर्घटना के 3 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक दीपक यादव, सहायक उपनिरीक्षक शिशुपाल घोष, प्रधान आरक्षक अरविंद कुशवाहा, रविकांत, मान सिंह, धनंजय, राहुल पटेरिया, राजन सिंह आरक्षक रविंद यादव एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।