*सिविल लाईन पुलिस ने दिखाई मानवता*
सटई रोड पर सोमवारी बाजार में 3 वर्ष की बच्ची रोते हुए अपनी परिवार जनों से बिछड़ गई चीता मोबाइल पार्टी भ्रमण पर थी बच्ची रोते हुए बाजार में दिखाई दी पुलिस ने पूछताछ कर परिवार जनों को सुपुर्द किया
*छतरपुर* सिविल लाईन थाना क्षेत्र के सटई रोड पर सोमवारी बाजार में 3 वर्ष की बच्ची परिवार जनों से बिछड़ गई रोते हुए दिखाई दी पुलिस ने पूछताछ की एवं बच्ची को परिजनों से मिलाया पुलिस ने बच्ची की मां द्रोपती पटेल पिता कालीचरण पटेल निवासी गणेश मंडपम के पास सटई रोड पुलिस ने पूछताछ कर पता किया बच्ची को उनके परिवार जनों को घर पर जाकर सुपुर्द किया बच्ची के परिवार जनों ने सिविल लाइन पुलिस को धन्यवाद दिया !
चीता मोबाइल पार्टी प्रधान आरक्षक राजू वर्मा,आरक्षक ऋषिकेश कटारे, बच्ची को परिवार जनों तक पहुंचा !