ग्राम ढ़िलापुर में दबंगों का आतंक, सुबह शराब के नशे में 60 वर्ष वृद्ध पर गली गलौज कर घर पर शराबी ने किया पथराव,पुलिस ने आरोपी को पकड़ा..

आईना न्यूज
By -
0
ग्राम ढ़िलापुर में दबंगों का आतंक, सुबह शराब के नशे में 60 वर्ष वृद्ध पर गली गलौज कर घर पर शराबी ने किया पथराव,पुलिस ने आरोपी को पकड़ा..


छतरपुर की ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़िलापुर में  आसमाजिक तत्वों एवं दबंगों द्वारा पूरे ब्राह्मण समाज पर गाली गलोच जाती सूचक शब्दों में अभद्रता की गई जिस पर पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश पर CSP अमन मिश्रा और ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव द्वारा पुलिस बल के साथ ग्राम ढ़िलापुर में शांति समिति की बैठक लेकर दोनों समाज ब्राह्मण और यादव समाज को समझाईस देकर हिदायत दी थी, मामला शांत होने के बाद करीब 1 माह के बाद आज सुबह जब रामप्रकाश तिवारी उम्र 60 वर्ष जब घर पर थे तो पीतम यादव शराब के नसें में घर पर आया और पूर्व हुए विवाद की रंजिश को लेकर गाली गलोच की और जाति सूचक गालियां दी और रामप्रकाश तिवारी के धर में पथराव किया, रामप्रकाश के पुत्र मिथुन तिवारी ने तत्काल ही थाना प्रभारी सूचना दी मोके पर पुलिस पहुंचकर गांव में उत्पाद मचा रहे प्रीतम यादव को पुलिस ने पकड़ लिया, दहशत में तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते कहां कि इन दबंगों असामाजिक तत्त्वों से यदि गांव में इसी तरह की हालात रहे तो गांव छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे, मिथुन तिवारी ने कहा कि प्रीतम यादव पर कई मामले पूर्व में थाने में दर्ज है।।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*