छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैस्वाल ने दिखाई मानवता, मृतक के परिजनों को दी 4 लाख की आर्थिक सहायता,घायलो को दिए 10 हजार, गांव में खोला केम्प...SP अगम जैन के साथ मौके पर पहुचे
कल आग की चपेट में आने से चले थे 30 से 35 घर, कलेक्टर ने ग्रामीणों का जाना हाल
छतरपुर.. आग के तांडव से जले 30 से 35 किसानों के घरों की खबर पूरे प्रदेश में आग की तरहा फैल गई,जानकारी लगते ही छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मानवता दिखाते हुए तुरंत अधिकारियो को जाँच के निर्देश दिए और अधिकारी मौके पर पहुँचे, तो वही आज छतरपुर कलेक्टर टीम के साथ घटना स्थल पहुचे ग्रामीणों का हाल जान कर मृतक महिला के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता के साथ घायलो को 10 हजार दिए...छतरपुर जिले में बीते दिन शनिवार को ग्राम पंचायत बम्हौरी खुर्द के ग्राम छुल्ला एवं ग्राम पंचायत रामटौरिया के चिरौला गांव में आगजनी की घटना हुई थी
आज निरीक्षण करने कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन मोके पर पहुचे, जानकारी के अनुसार
आंधी आने से शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग में हुई संपूर्ण क्षति का सर्वे करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए है,
कलेक्टर ने एक हफ्ते तक लोगों के रहवास, खाना पानी की व्यवस्था करने के भी गांव में लोगो के लिए इंतजाम किये है,
स्वास्थ्य और पशु विभाग को हैल्थ कैंप लगाने के निर्देश
दिए एक जन हानि होने पर मौके पर 4 लाख रुपए स्वीकृति पत्र एवं अंत्येष्टि सहायता राशि का चेक सौंपा
डीएसओ को ग्रामीणों को राशन सामग्री देने के निर्देश
कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक कर 7 दिनों में सभी प्रकार की क्षति (पशु हानि, घरों के जलने, गेहूं, भूसा सहित अन्य सामग्री) आंकलन कर सहायता राशि देने के दिए निर्देश,निरीक्षण के दौरान बड़ामलहरा विधायक रामसिया भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे