*रामनवमी पर्व को लेकर कलेक्टर एसपी ने लिया जायजा*
*छतरपुर* कल रामनवमी का पर्व बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जायगा जिसको लेकर श्री राम सेवा समिति की सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई है जिसको लेकर शहर मे कल एक इतिहासिक भव्य शोभा यात्रा शहर मे निकाली जायगी वही जिला प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी करली है वही चप्पे चप्पे पर सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनाती की जा रही उसी के उपलक्ष्य मे जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन ने रामलीला मैदान मे जाकर समिति से बातचीत कर पूरी व्यवस्थाओ का जायजा लिया इस दौरान ADM, SDM आखिल राठौर ASP विदिता डागर, कोतवाली टी आई अरविन्द सिंह दांगी, नगर पालिका CMO माधुरी शर्मा श्री सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी, राम लीलासमिति के अध्यक्ष दृगेंद्र प्रताप सिंह पत्रकार लखन राजपूत मनोज सोनी,व्यापारी नेता लालचंद लालवानी विकास शुक्ला, संजू श्रीवास, सुरेंद्र यादव सहितसमिति के लोग उपस्थित रहे