गांव के दबंगो ने युवक पर किया जानलेवा हमला लाठी- डंडो और धारदार हथियार मारकर किया लहुलुहान सटई थाना क्षेत्र के छापर गांव की घटना

आईना न्यूज
By -
0
  




  *छतरपुर* जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर लाठी-डंडो और धारदार हसिया से प्रहार कर किया लहूलुहान पीड़ित के परिजनो ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरो ने उसे रिफर कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र के पड़रिया चौकी अंतर्गत केथीपुरा ग्राम छापर निवासीके श्रीपत रजक उम्र 33 साल पिता टुडे रजक ने अपने चाचा से जमीन खरीद ली उस जमीन पर नियत यादव परिवार के रामराजा यादव चरण यादव नरेन्द्र यादव की थी इसी बात को लेकर दबंग नाराज़ हो गए  विगत दिनों गुरूवार की सुबह करीब 9:30 बजे श्रीपत रजक अपने पिता के साथ गांव के रास्ते से कही जा रहा था तभी दबंगो ने रास्ता रोककर गाली गलौच करते हुए लाठी डंडो और हसिया मारकर घायल कर दिया दबंगों ने पीड़ित को लाठी डंडो और धारदार हथियार से बेरहमी से इतना पीटा की उसका एक पैर 3 जगह से टूट गया जिसका इलाज अस्पताल मे चल रहा है वही इस पूरे मामले की शिकायत भी सटई थाने मे दर्ज करा दी गई है वही पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों को तलाश शुरू कर दी 
वही पीड़ित श्रीपत रजक का कहना है की अभी भी दबंगो द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*