छतरपुर। बीती शाम जिला मुख्यालय पर डेयरी संचालित करने वाले व्यक्ति ने मानवता दिखाते हुए सड़क पर पड़े मिले अज्ञात व्यक्ति के पर्स को सकुशल पुलिस तक पहुंचाया और बाद में पुलिस ने पर्स के मालिक को खोजकर पर्स उसे सौंपा, जिस पर पर्स के मालिक ने पुलिस और डेयरी संचालक का आभार जताया है।
पर्स के मालिक बगौता निवासी अंकित दीक्षित ने बताया कि वह शनिवार की शाम को किसी काम से बस स्टैंड गया था, इसी दौरान रास्ते में देरी रोड तिराहा के पास उसका पर्स गिर गया। जमीन पर गिरे पर्स के पैसे सड़क पर उडऩे लगे थे, जब यह नजारा पास में ही डेयरी संचालित करने वाले मंगल सिंह ने देखा तो तुरंत पूरे पैसे एकत्रित कर पर्स को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद मंगल सिंह ने रविवार की सुबह सिविल लाइन थाना में उक्त पर्स जमा कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पर्स के मालिक अंकित दीक्षित का पता उसके परिजनों को थाने बुलाया और पैसों सहित पर्स वापिस लौटाया गया। थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे ने बताया कि पर्स में पैसों के अलावा अंकित सिंह के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे। उन्होंने मंगल सिंह द्वारा किए गए कार्य के लिए उसकी सराहना की। वहीं अंकित के परिजनों ने भी पुलिस और मंडल सिंह का आभार जताया है।