जिला अस्पताल मे मरीज को देखने आए परिजन की स्कूटी हुई चोरी

आईना न्यूज
By -
0









पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया की जिला अस्पताल मे भर्ती वह अपने परिजनों को देखने के लिए आया था तभी गुरुवार की रात 11:00 बजे के आस पास मिस्ट्रो स्कूटी UP 90 N 4849 है जो की अस्पताल परिसर के अंदर से चोरी हुई है या कोई व्यक्ति गलती से गाड़ी को अपने साथ ले गया कृपया करके अस्पताल चौकी में उसे वापस सुपुर्द कर दें चोरी की भी शिकायत पुलिस थाने मे कर दी गई है अन्यथा किसी भी स्थिति में जो भी वैधानिक कार्रवाई पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा. पीड़ित ने आम जनता से भी अपील की है कि जिस किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की गाड़ी अगर कहीं दिखाई दे या इस गाड़ी का पता चल जाए की गाड़ी यहां पर है तो कृपया इस मोबाइल न. 9755320186 पर संपर्क करके बता सकता है बताने वाले को उचित नाम से सम्मानित किया भी जाएगा
 धन्यवाद

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*