कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री कंषाना ने बुंदेली उत्सव का शुभारंभ किया,
प्रभारी मंत्री ने गायन कलाकारों को वाद्ययंत्र खरीदने के लिए स्वेच्छानिधि से सहयोग राशि देने की घोषणा की
छतरपुर जिले के पर्यटक ग्राम बसारी में आयोजित 26वें बुंदेली उत्सव का शुभारंभ प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी ऐदल सिंह कंषाना द्वारा महाराजा छत्रसाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, पूर्व विधायक एवं बुंदेली उत्सव के आयोजक शंकर प्रताप सिंह बुंदेला, चंद्रभान सिंह गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रोफेसर बहादुर सिंह परमार द्वारा किया गया। मंच पर कलाकारों द्वारा बुंदेली स्वागतगीत और बधाई नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बुंदेली बसंत पुस्तिका का भी विमोचन किया गया और अद्भुत सुंदर रंगोली बनाने वाली स्कूली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पहलवानों द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि अभी तक हम ये उत्सव टेलीविज़न के माध्यम से देखते थे अभी कार्यक्रम की झलक देखी है। उन्होंने बुंदेली उत्सव कार्यक्रम एवं सभी कलाकारों को अपनी और सरकार की ओर से बधाई दी। उन्होंने कहा बुंदेलखंड के कलाकारों के लिए बुंदेली उत्सव में प्रतिवर्ष बढ़ोत्तरी हो और युवा भाग लें। उन्होंने कहा यहां घोड़ों एवं बैलगाड़ी की भी दौड़ देखने को मिलेगी। मंत्री श्री कंषाना ने गायन कलाकारों को नए वाद्ययंत्र खरीदने के लिए अपनी स्वेच्छानिधि से प्रति व्यक्ति 40 हजार रुपए सहयोग राशि देने की घोषणा की।