कलयुगी पिता ने किया था 8 साल की मासूम बेटी का रेप,रिस्तो को किया था तारतार,
छतरपुर कलयुगी पिता नेअपनी ही बेटी से दुराचार का मामला,न्यायलय ने सुनाई जीवित रहने तक जेल में रहने की सजा,कलयुगी पिता ने किया था 8 साल की अपनी ही मासूम बेटी के साथ दुराचार,इस घटना रिस्तो को किया था तारतार,डीपीओ ने बताया कि पिता के द्वारा एक से अधिक बार किया गया था दुराचार, चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश विक्रम भार्गव ने सुनाया फैसला,फैसले में कलयुगी पिता को आजीवन कारावास एवं 5 हजार रुपए के अर्थ दंड से किया दंडित,छतरपुर के राजनगर थाना क्षेत्र की घटना।