51वाँ खजुराहो नृत्य समारोह

आईना न्यूज
By -
0
51वाँ खजुराहो नृत्य समारोह

कलेक्टर ने वृहद नृत्य मैराथन (रिले) का दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ,
------------
  51वाँ खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन खजुराहो में स्थित कंदरिया महादेव मंदिर एवं देवी जगदंबा मंदिर के मध्य मंदिर प्रांगण में 20 से 26 फरवरी 2025 को प्रतिदिन सायं 6ः30 बजे से आयोजित किया जाएगा।  इसी क्रम में 19 फरवरी बुधवार को आदिवर्त म्यूजियम में 24 घंटे से अधिक लगातार चलने वाले
वृहद नृत्य मैराथन (रिले) का कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने दीपप्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसपी अगम जैन और संस्कृति विभाग के संचालक एन.पी. नामदेव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफल होने पर सबसे लंबे वृहद शास्‍त्रीय नृत्‍य मैराथन (रिले) प्रस्तुति में निरन्‍तर 24 घंटे से भी अधिक नृत्‍य प्रसतुतियों का रिकॉर्ड बनेगा। जिनमें 4 नृत्य कलाकार कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, कुचिपुड़ी के कलाकार प्रस्तुति देंगे। गति‍विधि का शुभारम्‍भ 19 फरवरी को दोपहर 2 बजे प्रारंभ होकर निरंतर 20 फरवरी को सायं 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसका नृत्‍य निर्देशन एवं संयोजन कथक नृत्‍यांगना तथा फिल्‍म अभिनेत्री प्राची शाह, मुम्‍बई एवं संगीत निर्देशन एवं संयोजन कौशिक बसु द्वारा किया जाएगा। जिसमें प्रारंभिक रूप से 5-5 कलाकारों के 25 ग्रुप तैयार किए गए है, जिसमें लगभग 136 कलाकारों ने भाग लिया है जो विभागीय संगीत महाविद्यालय एवं विश्‍वविद्यालय एवं नृत्‍य के वरिष्‍ठ कलागुरुओं के साधनारत शिष्‍य हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*